कुसुम्हा रेलवे लाइन के पास मुस्लिम वुजुर्ग का मिला शव
बस्ती
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुसुम्हा रेलवे स्टेशन के पास बीते शनिवार की रात्रि आठ बजे एक अज्ञात मुस्लिम बुजुर्ग का शव पाया गया हैं , मुण्डेरवा रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मेमो प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति कुसुम्हा रेलवे क्रॉसिंग से बस्ती को जाने वाले ट्रैक के किनारे किसी ट्रेन से टकरा जाने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसका शव रेलवे क्रॉसिंग कुसुम्हा ट्रेक के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी मय उनि विजय कांत यादव, आरक्षी अखिलेश यादव एवं एसआई जावेद खान मौके पर पहुंचे। जहां पर देखा कि एक व्यक्ति जो मुस्लिम धर्म से प्रतीत हो रहा है। रेलवे क्रॉसिंग कुसमा के बगल में पोल संख्या 557/20 से 557/22 डाउन लाइन ट्रैक के बगल में मृत्यु की दशा में पड़ा हुआ है। जिसकी शिनाख्त करने की मौके पर काफी कोशिश की गई। परंतु मृत्यु व्यक्ति के नाम, पता का शिनाख्त अभी भी हो पाया हैं। जिसके संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।