कुम्हार सहित 17 जातियों ने लगाई डीएम से गुहार
आज का भारत लाइव
आज दिनांक 28/02/25 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए अति पिछड़ा एकीकरण महाअभियान के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि अनुसूचित जाति संविधान 1950 के तहत संतकबीरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कुम्हारों को शिल्पकार श्रेणी का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने व उसी तरह 17 अतिपिछड़ी जातियों को संबंधित श्रेणी में परिभाषित कर एस सी अनुपातिक कोटा बढ़ाने, माटीकला शिल्पकारी योजना हेतु समतल भूमि पर पिछली मिट्टी के पट्टे बड़े पैमाने पर रोजगार श्रृजन हेतु संगठन के नाम जमीन सुरक्षित कर पर्याप्त साधन व कार्यशील पूंजी कि व्यवस्था तथा जन संख्या के भूमि हीन मजदूर वर्गों के आत्मनिर्भरता को लेकर आसान शर्तों पर अनुदानित ऋण की व्यवस्था तथा जनसंख्या को राजनैतिक हिस्से दारी आदि के लिए अतिपिछड़ा एकीकरण महाअभियान सामूहिक रूप से क्रमबद्ध मांगे न पूरी होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश के अन्य सभी जिलों का आम आवाम आज भी अछूता है। जिससे दुखी हुआ आक्रोशित मन से क्षुब्ध होकर, गोरखपुर,अयोध्या,बाराबंकी अंबेडकर नगर,मऊ,आजमगढ़ सीतापुर,लखीमपुर,खीरी, आदि अनेको जिलो से एक जैसे बैनर मांग पत्र प्रोषित किया जा रहा है, और आगे चलकर प्रदेश व्यापारी जन आंदोलन छिडना तय है। जिलाधिकारी से जनहित में उक्त ज्वलंत जन समस्याओं का न्याय संगत निस्तारण करने का कष्ट करें हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। जिलाधिकारी ने टीम को जांच हेतु आदेश दिया।