*क्षेपं की बैंठक अग्रिम आदेश तक स्थगित*
*बस्ती* विकास क्षेत्र साऊंघाट के क्षेत्र पंचायत की बैंठक आगामी 24 फरवरी 25 को आहूत की गई थी। जिसे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के परिपालन में अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
उक्त की जानकारी खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी हैं।