कृषि कार्य के ट्रेक्टर ट्राली को कामर्शिल में किया जा रहा हैं प्रयोग!!
ट्रक ऑपरेटर एसोशिएशन ने पकड़ा सीमेंट व अनाज लदे ट्रेक्टर ट्राली!!
सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस!!
बस्ती- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के वरदहिया मार्ग के बड़ेरिया बुजुर्ग गॉव के पास ट्रक ऑपरेटर एसोशिएशन माल गोदाम बस्ती के पदाधिकारियों द्वारा निजी कृषि कार्य में प्रयोग किये जाने वाले उन ट्रेक्टर ट्राली को रोक लिया ग़या हैं। एसोशिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह बघेल ने कहा शासन द्वारा सख्त निर्देश हैं कि जो वाहन निजी कृषि कार्य में प्रयोग किये जा रहें है, उनका प्रयोग कामर्शियल में न किया जाय। कहा कि बस्ती के ब्यापारियो द्वारा निजी कृषि कार्य में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों का धड़ल्ले से सीमेंट, गेहूं, धान, चावल, मोरंग, बाल आदि का प्रयोग किया जा रहा हैं। कहा कि रविवार को सड़क पर चल रहें ऐसे वाहनों को पकड़ा गया है। जिनके पास माल का न तो कोई भी कागजात नहीं पाया गया हैं। मंत्री दिनेशचन्द चौधरी ने कहा कि रोड टैक्स, फिटनेस, बीमा आदि हम लोग भरते हैं। जबकि ये लोग भाड़ा घटाकर हम ट्रक आपरेटरों का काफी नुकसान किया जा रहा हैं।
इस संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि मालगोदाम व बभर गोदाम से प्रशासन तत्काल निजी वाहनों से ढुलाई का कार्य बंद कराएं। कहा कि माल गोदाम व बभर के ट्रांस्पोर्टरो द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को टोकन न दिया जाय। लेकिन व्यापारियों जबर दस्ती ट्रेक्टर ट्राली का लोडिंग करवा कर सरकारी राजस्व का नुकसान किया जा रहा हैं। सुरक्षा क़े दृष्टि कोण से डायल 112 क़े प्रभारी रामदीन द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं।
इस अवसर पर विवेक सिंह बघेल, प्रेमप्रकाश सिंह, दिनेशचन्द चौधरी, यशपाल सिंह यादव, अरूणेश पाल, आयुष, निखिल, दीपक सिंह,संदीप यादव, मुरलीधर, अभय जायसवाल, अनिल द्विवेदी, हरिओम चौधरी,सुमित चौघरी, सबरे आलम, दुर्गेश विश्वकर्मा, विवेक सोनी सहित समस्त ट्रक़ ऑपरेटर एसोशिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहें।