कोटेदार ने लगाया खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों पर कमीशन लेने का आरोप

रिपोर्ट मोहम्मद हमजा

संत कबीर नगर – आज दिनांक 17/03/2025 को
तहसील दिवस पर जनपद संत कबीर नगर के तहसील पर सैकड़ो ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, प्रार्थीगण ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे ग्राम व पोस्ट चंगेरा मंगरा विकासखंड सिमरियावा में दिसंबर माह 2024 से मार्च 2025 तक लगभग 50 लोगों का संपूर्ण रूप से नाम काट दिया गया है। और मार्च में 833 यूनिट (किसी का दो यूनिट किसी का 5 यूनिट) कार्ड धारकों के राशन कार्ड से काट लिया गया। कार्ड धारकों के द्वारा जब सप्लाई इंस्पेक्टर एवं जिला पूर्ति अधिकारी के पास फोन के माध्यम से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया आप लोग आयकर दाता हैं। जिसके कारण राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया। ग्राम सभा में किसी प्रकार की कोई सत्यापन किए बिना अवन किसी सूचना के बिना ना जांच की ना जांच किए राशन कार्ड निरस्त करने पर बहुत से विकलांग एवं विधवा भूमिहीन लोगों का राशन कार्ड काट दिया गया है, ग्राम सभा की जनता द्वारा विरोध करने पर कोटेदार महेंद्र गुप्ता द्वारा कहा जाता है कि हमें जिला के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को कमीशन देना पड़ता है, इसलिए हम निकलते हैं कोटेदार ने गरम वीडियो से कहा कि आप लोगों को जो करना है जाकर कर लो मुझे किसी से कोई डर नहीं है, ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से अपने मांग की है कार्ड धारकों का कार्ड पुणे राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें जिससे गरीब असहाय लोग का भरण पोषण हो सके एवं दोषियों के खिलाफ टीम गठित कर जांच करवाने की कृपा करें।
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में ले कर जांच का आदेश दिया

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...