खादय विश्लेषक प्रयोगशाला, ईफ्को किसान सेवा केन्द्र एवं धान क्रय केन्द्र मंडी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण !
बस्ती – जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता द्वारा शनिवार को खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, खादय विश्लेषक प्रयोगशाला, ईफ्कों किसान सेवा केन्द्र मंडी अमौली एवं धान क्रय केन्द्र मंडी अमौली का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम खादय विश्लेषक प्रयोगशाला का निरीक्षण किये। जहाँ पर बन चुके प्रयोगशाला के वाटर टैंक, पानी निकासी, विद्युती करण, वायरिंग, प्रशासनिक भवन, कार्यालय, लिफ्ट, इलेक्ट्रिक रूम वसवार, रंगाई पुताई एवं खिड़कियों आदि का निरीक्षण किये हैं। डीएम ने जेई रामधन एवं एई अशोक कुमार तिवारी से कहा कि अगले दिसम्बर माह के अंत तक इस प्रयोगशाला को संस्था को हैंडओवर कर दें। इस दरम्यान जो भी काम अवशेष हैं उसे हर हाल में पूर्ण कर लें। डीएम ने पुंछा कि जब विद्युत आपूर्ति नहीं हैं तो लिफ्ट कैसे लगवा लिया है, क्या लिफ्ट का परीक्षण किया गया है। जिस पर जेई ने कहा कि सर विद्युत कनेक्शन होते ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। कहा कि सर विद्युत कनेक्शन, मुख्य गेट बनना शेष है तथा फायर टेस्टिंग, लिफ्ट टेस्टिंग नहीं हुआ है। डीएम के पुंछने पर एई अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था यूपी सिडकों द्वारा 25 करोड़ 27 लाख की लागत से इस प्रयोगशाला का निर्माण कार्य कराया गया हैं।
यहॉ से निकल कर राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली में स्थित ईफ्कों किसान सेवा केन्द्र पहुंचें। जहां पर जिला कृषि अधिकारी डा० बीआर मौर्या, ईफ्कों फिल्ड आफिसर शुभम विश्वकर्मा एवं खाद सचिव श्याम दीपक से खाद संबंधित जानकारी लिया गया। इन लोगो ने बताया कि ईफ्कों डीएपी एवं यूरिया विगत सोमवार से ही नहीं हैं। इस समय इन दोनों खाद की मॉग ज्यादा हैं। खाद गोदाम में एनपीएस, नैनो यूरिया व डीएपी एवं पोटास नामक खादें उपलब्ध हैं। किसान बब्बू चौधरी, ऋतुराज चौधरी, विजयभान चौहान, रामनरेश यादव, लालजी, सुरेन्द्र कुमार सहित किसानों से डीएम ने पुंछा कि ईफ्कों डीएपी के स्थान पर कौन सी खाद का प्रयोग कर रहें हैं। जिस इन किसानों ने कहा कि साहब मजबूरी में बीस-बीस-जीरो-तेरह नामक खाद का प्रयोग किसान कर रहें हैं। जिस पर डीएम ने कहा कि कल या परसो में सभी गोदामों पर पर्याप्त ईफ्कों डीएपी व यूरिया पहुँच जाएगी। खाद सचिव श्याम दीपक ने कहा कि सााहब यहां पर बस्ती मंडल के किसान खाद लेने आते हैं। और, यहॉ पर पर्याप्त खाद नहीं मिल पाता हैं। जिस पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी डा० बीआर मौर्या एवं जिला फिल्ड आफिसर शुभम विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि यहाँ पर किसी भी प्रकार के खाद की कमी नहीं होना चाहिए।
यहॉ से निकल कर सीधे मंडी में ही संचालित क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें बस्ती सदर के क्रय प्रभारी बी, डी तथा ई से धान खरीद के बारे में जानकारी लिया। नमी मापक यंत्र से धान का सैंम्पलिंग करवाया गया जिसमें 14.9 की नमी पायी गई। क्रय केन्द्र बी पर 21 किसानो से 1285.60 कुन्तल, डी पर 14 किसानों से 583.60 कुन्तल तथा ई पर 18 किसानों से 1352.40 कुन्तल धान की खरीद की गई हैं। डीएम ने मौजूद किसान बुराली के रामजीत, महसो के पंकज पाण्डेय तथा तेनुआ के दीपक सिंह से पुंछा कि धान क्रय केन्द्र पर आप सबकों कोई दिक्कत तो नहीं है न। जिस पर किसानों ने कहा कि यहां पर कोई समस्या नहीं है तथा समय से भुगताऩ हो जा रहा हैं। डीएम ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारी सुभाष सिंह, विनोद कुमार कुशवाहा, मोहम्मद सईद, नेहा सिंह, कमलेश कुमार शाही, घनश्याम, हरिनाथ, सतेन्द्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि केन्द्र पर पड़े धान को मिलरों को सम्प्रेषित किया जाय तथा लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में तेजी लाया जाय। कहा कि जो भी मीलर धान कुटाई हेतु केन्द्र से एग्रीमेंट नहीं किये हैं। उन्हें तत्काल एग्रीमेंट करने हेतु निर्देशित किया है।