खाद्य विभाग ने दुकानों पर मारा छापा,भरे सैंपल
संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। सतीश कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद में नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष जाँच अभियान के अन्तर्गत ए टू जेड मल्टी स्टोर मेहदावल रोड, खलीलाबाद से दो नमूने संग्रहित किए एक नमूना कुट्टू के आटे का एवं एक नमूना सिंघाड़े के आटे का तथा अशोक कुमार विजय कुमार नवीन मंडी खलीलाबाद फर्म के प्रोपराइटर दीनानाथ जायसवाल के प्रतिष्ठान से एक सैंपल सरसों के तेल एवं एक सैंपल किसमिस का संग्रहित किया गया। इस तरह से कुल चार सैंपल संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधि कार्यवाही की जाएगी। साथ ही खाद्य कारोबारकर्तायो एवं आम जनमानस से अपील की गई की बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर बैच नंबर ,निर्माण तिथि एक्सपायरी डेट ,निर्माता का पता , एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर देखकर ही खाद्य पदार्थों का क्रय करें।
खाद्य कारोबार करता एक्सपायर खाद्य सामग्री का विक्रय कदापि ना करें यदि विक्रय करते पाए जाते हैं तो कठोरतम कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।