कर्री गांव में हुईं मारपीट /आगजनी में घायल संतराम राजभर पुत्र चौथी राजभर की उपचार के दौरान हुई मृत्यु ।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 23 मार्च 2025को थाना महुली अन्तर्गत ग्राम कर्री में 14 मार्च को आवासीय परिसर में स्पीकर पर गाने बजाने को लेकर गांव में हुए विवाद/मारपीट व आगजनी की घटना में घायल हुए 01 व्यक्ति संतराम राजभर पुत्र चौथी राजभर की बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान मृत्यु होने व उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही करते हुए 05 अभियुक्तगण क्रमशः रत्नेश तिवारी,जय प्रकाश यादव,अशोक तिवारी,योगेन्द्र यादव,आशुतोष उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दी गई बाइट।