कैली अस्पताल से गायब हुई बाइक हरैया में हुई बरामद
बस्ती-बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के कैली अस्पताल में भर्ती मरीज की बाइक को बीते बुद्धवार की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। इस संबंध में पीड़ित मरीज के पिता द्वारा कोतवाली में बाइक चोरी का प्रार्थना-पत्र कल दिया गया हैं। वृहस्पतिवार को चोरी गई बाइक हरैया के एक अस्पताल में खड़ी पाई गई। वहीं इस बाइक को खड़ी कर चोर द्वारा दूसरी बाइक को चुरा लिया गया है।
संतकबीर नगर जिले के कांटे पुलिस चौकी क्षेत्र के भैंसा गॉव निवासी रूहान पुत्र रिजवान अहमद को दस्त की शिकायत पर बस्ती के कैली अस्पताल में 11 मार्च को भर्ती कराया गया था। रूहान के पिता रिजवान द्वारा अपनी बाइक यूपी 58 पी 6618 को कैली अस्पताल के इमरजेंसी के सामने लॉक कर खड़ी कर दिया गया था। 12 मार्च की सुबह साढ़े पॉच बजे अज्ञात चोरों द्वारा बाइक को चुरा लिया गया था। जिस संबंध में रिजवान अहमद पुत्र मजीबुल्लाह खान द्वारा कोतवाली बस्ती को लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया था। रिजवान अहमद ने बताया कि वृहस्पतिवार को पौने ग्यारह बजे हरैया से फोन आया कि आपकी बाइक हरैया थाने में खड़ी है। जिसे आकर लें जाय। सूचना पर रिजवान व गॉव के पूर्व ग्राप्र नेबूलाल हरैया थाने पहुँचें, तो, पता चला कि उस अज्ञात चोर द्वारा आपकी बाइक को यहॉ के एक स्पताल के अंदर खड़ी कर दूसरी न्यू पैशन प्रो बाइक को चुरा लिया गया है। पैशन प्रो के वाइक मालिक द्वारा कोतवाली हरैया में वृहस्पतिवार को लिखित तहरीर दिया गया है। वहीं पुलिस ने बाइक चोर का, बाइक को चुराते वक्त की सारी हरकतो को अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से खंगाल लिया हैं। अव हरैया पुलिस उस अज्ञात वाइक चोर को पकड़ने के लिए लोकेशन ट्रैस किया जा रहा हैं।