कार के ठोकर से घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत
बीते शुक्रवार की शाम कार की चपेट में आया था बाइक सवार सफाई कर्मी
इस दुर्घटना में सफाई कर्मी का पैर टूटकर हो गया था अलग
सात मासूम बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
बस्ती-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के मानिकचन्द चौराहे के पास बीते शुक्रवार की शाम कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना में सफाई कर्मी का एक पैर टूट कर अलग हो गया था। जिसको थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया था। जहॉ से गंभीरावस्था में डॉक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहाँ पर इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात्रि सफाई कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई हैं। जिसके मौत की खबर जब घर पहुॅची तो कोहराम मच गया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास गॉव निवासी बाइक चालक 45 वर्षिय रमेशचन्द ऊर्फ नंदलाल पुत्र रामचरन जो एक सफाई कर्मचारी है। जो रुधौली ब्लाँक के पुरैना ताल गॉव में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। बीते शुक्रवार को डयूटी करने पुरैना ताल गॉव गया था। जहॉं से डयूटी कर शाम को वापस घर लौट रहा था। अभी ये मानिकचन्द चौराहें के पास पहुंचा ही था कि बस्ती से रूधौली की तरफ जा रहें एक कार चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया था। जिससे बाइक सवार सफाई कर्मी का एक पैर कटकर अलग हो गया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल गया था। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने गंभीरावस्था में तत्काल केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया गया था। वहॉ पर पहुँचते ही इलाज शुरू हो गया था। जहॉ पर इलाज के दौरान वीती रात्रि बारह बजे के बाद सफाई कर्मी की मौत हो गई हैं।
सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सफाई कर्मचारी रमेशचन्द्र की असामयिक मौत से इनके सात बच्चें अनाथ हो गये हैं। बड़ी बेटी ज्योति 20, सविता 17, लक्ष्मी 15, कल्पना 13, अंश 12, सावन कुमारी 10 व साकेत कुमार 7 वर्ष, पत्नी मालती देवी व मृतक के पिता रामचरन का रो रो कर बुरा हाल हैं। मृतक रमेशचन्द्र की पत्नी मालती देवी ने बताया कि बड़ी बेटी ज्योति के शादी का देखदेखईया हो गया हैं। पुरा परिवार बेटी के शादी में लगा हुआ था।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता रामचरन के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।