जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला

बच्चों के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए है चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 !

संतकबीरनगर । मा० जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में विकास भवन सभागार में चाइल्ड लाइन वर्कर, पैरालीगल वालंटियर्स, समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया किया। उक्त कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है।
उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन अभिसरण मानक संचालन प्रक्रिया के बावत तकनीकी रिसोर्स पर्सन के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जीरो से अट्ठारह वर्ष तक के आयु के बच्चे देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता से वंचित न होने पाएं, इसकी जिम्मेदारी हम सभी का है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद ने शासन द्वारा प्रेषित बच्चों के देखरेख व उनके संरक्षण से संबंधित रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान तकनीकी रिसोर्स पर्सन रवि कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी संजीव कुमार पांडेय, ए.एच.टी.यू. के प्रभारी, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर्स मुलायम सिंह यादव, वीरेंद्र, महेश कुमार, त्रिलोकी सिंह, अरविंद राय, अधिवक्ता रंजू देवी, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...