जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित

 

सरकार के प्राथमिकता की योजनाओं के सापेक्ष आवेदित ऋण पत्रावलियों का ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें बैंक अधिकारी- DM

 

 संत कबीर नगर

आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई , इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बैंको के सीडी-रेशियो के समीक्षा के दौरान स्टेट सीडी रेशियो के सापेक्ष जनपद के बैंको के सीडी रेशियो में प्रगति अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष बैंको में लम्बित ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें और यदि पत्रावली अथवा आवेदन की प्रक्रिया अथवा आवेदक की पात्रता में कोई कमी है तो निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्ट रूप से कारण का उल्लेख करते हुए ही पत्रावली को अस्वीकृत किया जाये, अनावश्यक रूप से सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बैंको की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित बैंक अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली बैठक से सभी बैंक प्रत्येक क्वार्टर का शाखावार डेविड क्रेडिट का ब्यौरा उपलब्ध करायेंगे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण वसूली से सम्बन्धित आरसी का मिलान बैंक अधिकारी सम्बन्धित तहसील से कर लें।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं/उद्यमों के सापेक्ष विभिन्न बैंको में लम्बित ऋण पत्रावलियों की बैंकवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैंको को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैंको में लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में बैकों का बहुत बड़ा योगदान है। इसमें रूचि लेते हुए बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों का अबिलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक जितेन्द्र मोरे, निदेशक सहायक महप्रबंधक नाबार्ड मनीष कुमार, निदेशक आर सेटी, विशाल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उपकृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुन्द्रगुप्त मल्ल सहित अन्य विभाग एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...