जीजीआईसी में सेवा पखवाड़ा पर निबंध पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बस्ती: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत वोकल फार लोकल विषय पर संवाद संभाषण निबंध पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरैया के प्रतिनिधि सरोज मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बच्चियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत गाकर सबका मन मोह लिया। संवाद संभाषण प्रतियोगिता में प्रीति सिंघानिया ने प्रथम स्थान खुशी यादव ने द्वितीय स्थान तथा प्रीति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में संगम भारद्वाज ने प्रथम स्थान ,काजल चौधरी ने द्वितीय स्थान तथा अनुष्का नाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पेंटिंग प्रतियोगिता में अलीशा खातून ने प्रथम स्थान नंदिनी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान तथा लक्ष्मी चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विधायक हरैया के प्रतिनिधि सरोज मिश्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश दिया विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति के भाव को सर्वोपरि रखने का आवाह्न किया मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ए डी आई ओ एस उदय भान वर्मा ,अनूप कुमार कुशवाहा तथा संधिला चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता उपाध्याय, अमृता सिंह ,शबनम यादव ,दिव्या वर्मा, श्यामा देवी, अजय प्रकाश लाल श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार ,आशीष मिश्रा, जीनत ,कुमकुम, अंजू ,पूर्णिमा, इंदिरा श्रीवास्तव तथा विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।