जनपद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वितरित हुआ प्रमाण पत्र
संत कबीर नगर । जनपद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । यह प्रमाण पत्र एल्डर्स कमेटी के सदस्य दिनेश चन्द्र राय एवं चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने वितरित किया । अध्यक्ष , महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया ।
एल्डर्स कमेटी के सदस्य दिनेश चन्द्र राय एवं चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को चुनाव सम्पन्न हुआ था । अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण षटकोणीय मुकाबले में शशि कुमार ओझा 18 मत से निर्वाचित घोषित हुए थे । अध्यक्ष समेत महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव सम्पन्न हुआ था । पंचकोणीय संघर्ष में महामंत्री पद पर राणा रविन्द्र सिंह चार मतों से तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर में मोहम्मद कासिम अंसारी 6 मतों से विजयी घोषित हुए थे । अन्य पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ था । दीवानी न्यायालय परिसर के अधिवक्ता चैम्बर में विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । जनपद बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद कासिम अंसारी , उपाध्यक्ष दो पद पर सतीश कुमार , कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव , महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह , एवं कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।