जनहित की समस्याओं को लेकर सौंपा पत्र
संतकबीरनगर। मगहर-भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित नौ सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप जिले के किसानों को सम्मान निधि,सूक्ष्म फाइनेंस,ब्यारा में ट्यूबेल,विभिन्न गांव में जल निकासी सहित नौ सूत्री मांगो के समर्थन में ग्राम ब्यारा के हनुमान मंदिर के निकट पंचायत लगा कर नायब तहसीलदार सदर प्रियंका तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।
भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह ने बताया कि जिले के हजारों किसानों के खतौनी और आधार कार्ड में दर्ज नामों में त्रुटि होने के कारण किसान सम्मान निधि से वंचित हो रहे हैं।जिसका सुधार करने के लिए लेखपाल के बयान से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को किया जाता था लेकिन वर्तमान में सुधार नहीं होने से किसानों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ रहा है। जनपद में माइक्रो फाइनेंस के मकड़जाल में फंस कर गांव की महिलाओं को कर्ज की बोझ तले दब कर आत्महत्या करने को मजबूर हो रही हैं। ग्राम बयारा में नई ट्यूबवेल को विद्युत आपूर्ति से तत्काल जोड़ा जाय जिससे किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात मिल सके।ग्राम भैंसहिया में अतिक्रमण हटाने के जल निकासी के लिए अंडरग्राउंड नाली का निर्माण किया जाए।जनपद के कार्ड धारकों के राशन कार्डों को डिजिटल कर नाम की बढोत्तरी कर वंचित को जोड़ा जाए।विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत पोल लगा कर विद्युत आपूर्ति की जाए।ग्रामीण क्षेत्रों के पीएम आवास और शौचालय के पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाए।हर घर जल योजना के तहत सड़क खोद कर पाइप लाइन डाल कर छोड़ देने से आवागमन बाधित हो रहा क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराया जाए। इस मौके पर आत्मा तिवारी, अनिल चौहान, रविंद्र सिंह,जोखन निषाद,विशम्भर निषाद,राम सनेही गुप्ता, राजा राम यादव, कन्हैया गौतम, ध्रुव कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह, राम मूरत सिंह, दीनानाथ चौहान, हीरा यादव, हरीराम चौहान, राका चौहान, राजबली चौरसिया,राम प्रीत चौधरी, प्रमिला देवी, आरती देवी, पुष्पा, मन्नादेवी, ममता देवी, अंगिरा देवी, सीमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।