जमदाशाही में पूर्व विधायक ने ग्राहक सेवा केंद्र का किया उदघाटन
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जामदाशाही के बैंक तिराहे पर पूर्व भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन फीता कांटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह ने ग्राहक सेवा केन्द्र के लाभों को बतलाया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक स्टेट हेड संजीवनी विकास फाऊंडेशन से पंकज कुमार, एफआई मैनेजर अरविंद कुमार व बैंक के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि अब क्षेत्र के ग्राहकों को छोटे-छोटे बैंक कार्यो को लेकर लंबी दूरी तय कर ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जामदाशाही क्षेत्र के ग्रामीणों को पैसा निकासी और जमा करने में काफी सहूलियत होगी।
इस उदघाटन अवसर पर
भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, ममता उपाध्याय, ग्राप्र मुनियाव मो० समीम, ग्राप्र मरगूब अहमद खान, जकाउल्लाह, तनवीर बाबा, मु० मुकीम, मनीष कुमार, मंअ अतुल यादव, रामनिवास गिरि, अरविंद चौरसिया, अमित कुमार, गौकरन गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी, दिनेश पांडेय सहित लोग मौजूद रहे।