जल जीवन मिशन के तहत पुरैना गॉव की सड़क को तोड़कर दिया गया हैं छोड़!
आधा अधूरा काम छोड़ कार्यदायी संस्था मेघा ने ग्रामीणों का गाँव में चलना किया दुश्वार!
बस्ती- विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत पुरैना में जल जीवन मिशन के तहत पानी के टंकी का निर्माण कार्य रूक रूक कर चल रहा हैं। गॉव की सड़कों को तोड़कर ठिकेदार द्वारा पाइप डाल कर विगत छः माह से छोड दिया गया हैं। जिससे गॉव में निवास करने वाले ग्रामीणों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। गॉव के जिन घरों में शादी समारोह हैं उनके घर आएं मेहमान अंजान गढढों में गिरकर घायल हो जा रहें है। गॉव के लोगों ने ग्राम प्रधान अली अहमद व ठिकेदार राजाराम गुप्ता से सड़क की मरम्मत कराने का अनुरोध कर चुके हैं। पानी के टंकी का निर्माण एक मिस्त्री व सात मजदूरों द्वारा किया जा रहा हैं। मिस्त्री गजेन्द्र ने बताया कि होली तक टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
ग्रामीण शमशाद खान, शब्बीर अहमद, अली हुसेन मुस्तफा, तफसीर अहमद, राम नरायन, रामधीरज, अकरूददीन, मोमिना खातून, रहीमुन्निशां ने कहा कि ठिकेदार द्वारा गॉव में आधा अधूरा काम करा कर छोड़ दिया है। छः महीने से ज्यादा समय से हम लोग आने जाने वाले गॉव के सम्पर्क मार्ग से काफी परेशान हो गये है। कहा कि पानी के टंकी का निर्माण रुक रूक कर किया जा रहा हैं। मिस्त्री ने बताया कि बाउंड्रीवाल, बोरिंग का काम पूर्ण कर लिया गया हैं। गॉव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल योजना के तहत पानी पहुंचाना था, पर लापरवाही के भेंट चढ़ गया हैं। जिसके लिए जल जीवन मिशन व कार्यदायी संस्था मेघा के अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम किया जा रहा हैं। कार्यदायी संस्था मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर के ठिकेदार राजाराम गुप्ता ने बताया कि गॉव में अगले माह सभी के घरों में पानी पहुँचा दिया जाएग। रामअनुज पाण्डेय ने कहा कि जिन जिन गॉव में पानी टंकी के निर्माण कार्य रहा चल रहा हैं, उस-उस गॉव की सड़को को तोड़कर ठिकेदार व कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़कर बर्वाद कर दी गई है।
ठिकेदार राजाराम गुप्ता को परियोजना की कुल लागत, कितने किमी तक पाइप लाइन ङाली जाएगी, सड़क में गढढ़े खोद कर क्यों छोड़ दिये गये हैं, जेई, एई की कोई जानकारी नहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि परियोजना पूरी तरह से ध्वस्त के साथ ही असफल होती दिख रही है।
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह के वार वार चेतावनी के वावजूद भी जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया गया था गॉव की सड़कों को ठीक कराकर कार्यदायी संस्था गॉव के ग्राम प्रधान को ठीक करवा कर अवगत कराना था।