इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक ने दी अपनी जान
बस्ती-बीते रविवार की रात्रि को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के झरकटिया गांव के पास से गुजर रही डाउन ट्रेक पर किलोमीटर संख्या 567/6-8 के बीच एक क्षत विक्षत शव पुलिस को मिला हैं। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन से मिले मेमो की सूचना पर पहुची पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया हैं।
मृतक युवक की पहचान 25 वर्षिय राजकुमार पुत्र पर्वत सिंह निवासी जालौन के रूप में हुई हैं। मृतक रेलवे स्टेशन के आसपास फुल्की का ठेला लगाता था। जो बीते रविवार की रात्रि को डाउन ट्रेक पर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लेट गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया गया हैं।