*होटेल से खाना खाकर घर जा रहा युवक हुआ लापता !
सबदेईया कलां गॉव से बाइक और पर्स पोखरे के पास मिला !
जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच !
बस्ती –पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित सबदेइया कलां गॉव के पास लावारिश हालत में बाइक, पर्स व चप्पल मिला। जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने पाया कि बस्ती गोरखपुर लेन के सबदेईया कला गॉव के पोखरे के पास लावारिस हालत में बाइक, पर्स और चप्पल बरामद किया हैं। पुलिस बाइक चालक को बीती रात्रि से ही ढूढ रही हैं, पर कोई सुराग लग नहीं पाया हैं।
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी राम नरायन चौधरी पुत्र हरि राम चौधरी ने पुरानी बस्ती पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 32 वर्षिय बेटा राजकुमार जो मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा बाजार में सहज जनसेवा केंद्र चलाता है। वह मंगलववर की शाम को किसी काम से बस्ती गया था। उसने घर पर फोन कर बताया था कि वह किसी ढाबे पर खाना खा कर हाइवे के रास्ते बाइक से घर वापस आने की बात किया था। लेकिन जब पुरी रात्रि घर नही पहुचा और मोबाइल स्विच ऑफ मिला तो परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी। पिता सुबह पुरानी बस्ती थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत कराया।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पिता राम नरायन द्वारा तहरीर के माध्यम मामले की जानकारी दी गई हैं। पुलिस रात्रि से ही सक्रिय हैं, तलाश जारी हैं। जिसके लिए कई टीम भी लगा दी गई हैं।