होली व रमजान के दृष्टिगत पौली चौकी पर संभ्रान्त नागरिकों एवं धर्मगुरुओं संग पीस कमेटी / शांति सुरक्षा की मीटिंग आयोजित की गयी।                                     

 

*संतकबीरनगर-* आज दिनाँक 10 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन ,क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकटतम पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री रामकृष्ण मिश्र द्वारा आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत पौली चौकी पर संभ्रान्त नागरिकों एवं धर्मगुरुओं संग पीस कमेटी / शांति सुरक्षा की मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें आगामी पर्व होली व रमजान आदि त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से मनाने हेतु जागरुक किया गया ।

लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया ।मीटिंग के दौरान संभ्रान्त नागरिकों एवं धर्मगुरुओं से उनके सुझाव प्राप्त किए गये एवं त्यौहारों के दृष्टिगत उनकी समस्याओं को जानकर उनके विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

 

जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है । किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें संतकबीरनगर पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।

🚔 संतकबीरनगर पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है ।🚔

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...