*होली पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों के मद्देनजर की गयी छापेमारी।*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 10 मार्च 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव कुमार राय व सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आम जनमानस को होली पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेहदावल स्थिति दो मिठाई प्रतिष्ठानों से 3 नमूने संगृहीत किए गए, साथ ही खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद स्थित एक प्रतिष्ठान से तहसीलदार खलीलाबाद ,सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मंडल बीके पांडे व सहायक आयुक्त खाद्य 2संत कबीर नगर के नेतृत्व में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 4 सैंपल संग्रहित किए गए, व लगभग 14 कुंतल दाल तथा अमूल ताजा दूध सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 132204 है ,इस प्रकार 7 सैंपल संगृहीत किये गये जिन्हें जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहे हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेशकुमार, मिश्रीलाल, सच्चिदानंदगुप्ता, इंद्रेश प्रसाद व पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।