हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 20 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 170/2025 धारा 109(1),115(2),190,191(2), 351(3), 352 बीएनएस मे वांछित अभियुक्तगण 01. सत्यम पुत्र लालजी 02.अभय कुमार पुत्र शिवकुमार निवासीगण तामाखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 20.03.2025 को नौरंगिया तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । विदित हो कि दिनांक 27.02.2025 को विपक्षीगण उपरोक्त द्वारा वादी की हत्या करने के प्रयास के संबंध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरकता को देखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 20.03.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव, हे0का0 रामभवन गुप्ता ।