हज यात्रा-2025 के आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है
संत कबीर नगर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ.प्र. राज्य हज समिति, लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुए बताया है कि हज-2025 के आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 23.09.2024 से बढ़ाकर 30.09.2024 कर दी गई है।
उन्होंने हज यात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रा के आवेदकों को सूचित किया है कि जनपद के इच्छुक ऐसे हज आवेदक हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट-https://hajcommittee.gov.in पर दिनांक-30.09.2024 तक ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं, जिनका भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 30 सितम्बर, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी, 2026 तक हो।