गॉव की समस्या गॉव में समाधान के तहत भादी बुजुर्ग व मकदा में लगा चौपाल!!
बीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं!!
बस्ती- विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत भादी बुजुर्ग व मकदा में गॉव की समस्या, गॉव में समाधान के तहत खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ ने आर आर सी सेंटर, खाद गढढा एवं कड़ा घर के बारे में जानकारी देकर प्रयोग करने की अपील की गई। बीडीओ ने ग्रामीणों से वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय, आवास, जल निकासी, किसान सम्मान निधि, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि के बारें में पुंछ कर जानकारी ली गई। चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुनकर ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया। उसके बाद बीडीओ ने भादी बुजुर्ग में बने आरआर सी सेंटर, कुड़ा घर व खाद गढढा का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने एडीओ पंचायत नंदलाल राम को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन करके रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर एडीओं आईएसबी अशोक यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश ऊर्फ लल्लू शुक्ल, श्रम विभाग के अरूण पाठक, ग्राम प्रधान फुलवारी लाल, पंकेश चौधरी, अखिलेश वर्मा, रवि प्रकाश, टीए राजकुमार उपाध्याय, टीए संजय सिंह, मीना देवी, इन्द्रावती, चन्द्रावती, सरोज, ईश्वरचन्द, देवनरायन, त्रिशेन, धनई सहित आदि लोग मौजूद रहे।