घूम धाम से मना पाण्डेय गर्ल इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह
बस्ती: वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा भाव के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। विद्यालय की संस्थापिका के जयंती के अवसर पर श्रीमती कृष्णा कुमारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की 30 छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस वार्षिकोत्सव समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अपना सब कुछ न्योछावर कर बालिका शिक्षा के उद्देश्य से विद्यालय स्थापित करना सबसे पुनीत कार्य था जिसके लिए विद्यालय की संस्थापिका को सदैव याद किया जाता है उनके ही प्रयास से आज बालिकाओं की शिक्षा इस क्षेत्र में आसानी से हो पा रहा है।
इस वार्षिकोत्सव समारोह में प्रमुख रूप से प्रबंधक विंध्यवासिनी पाण्डेय, उप प्रबंधक डा. राकेश कुमार पाण्डेय,प्रबंधक एसकेपी अजय कुमार पाण्डेय,निदेशक जेपीएस प्रदीप कुमार पाण्डेय,डॉ. निलय पाण्डेय,शिवम पाण्डेय,सहित विद्यालय की सभी छात्राएं और शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।