घर के नल के पानी निकासी के गढ्ढे में डूबकर मासूम की मौत !
बस्ती- बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में ननिहाल में घर के पानी निकासी के गढ्ढे में डूबकर मासूम की मौत हो गई। घटना गुरुवार के शाम की थाना क्षेत्र के बरनापुर गांव की है। बताया जा रहा कि ननिहाल में आई मासूम बालिका खेलते हुए पानी से भरे गढ्ढे में गिर गई। परिजन बालिका को लेकर सीएचसी हर्रैया लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के बरनापुर गांव में हुए इस हादसे में रियांशी उम्र ढाई वर्ष पुत्री रमेश की मौत हो गई। घटना घर के बाहर स्थित नल के पानी निकासी के गढ्ढे में हुई हैं। ननिहाल के घर के बाहर अकेले ही खेल रही मासूम गढ्ढे में गिर कर डूब गई। काफी देर बाद उसकी मां उसको खोजते हुए बाहर निकली। तब जानकारी हो पाई। घटना के बाद मामा राजाराम इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले गए। जहां पर उसकी मौत हो गई। मासूम हर्रैया थाना क्षेत्र मधवापुर गांव की निवासी है। छावनी पुलिस ने पंचनामा कर मासूम के शव को पीएम के लिए बस्ती भेज दिया।