गेहूँ खरीद को लेकर मंडी में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मंडल के समस्त डिप्टी आरएमओं ने क्रय प्रभारियों को दिया दिशानिर्देश
बस्ती-नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली बस्ती में गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियो को एक दिवसीय क्रय संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में केन्द्र प्रभारियों द्वारा किये जाने वाले एवं न किये जाने वाले कार्यो के विवरण की विस्तृत जानकारी अधिकारियों द्वारा दिया गया।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपिन्न कुमार राय ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त क्रय प्रभारियों को बताया कि गेहूँ खरीद केवल पंजीकृत कृषकों से ही किया जाएगा। कहा कि पिछले वर्ष मात्र 4-5 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हो पायी थी। इस बार भी सरकार द्वारा 84 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। सरकार ने इस बार रूपये 2425 प्रतिकुन्तल की दर से गेहूँ का समर्थन मुल्य निर्धारित किया है। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के साथ पहले अभिवादन, विनम्रता एवं सम्मान के साथ व्यवहार से पेश आयें। कहा कि एक और बैनर लगवाएं जिसमें लिखा हो कि ,,अगर कृषक से कोई अधिकारी, कर्मचारी, ठिकेदार एवं श्रमिक अनुचित मांग करता हैं तो टोल फ्री नंबर 18001800150 पर सूचना दिया जाय। डीएस पीसीएफ कैलाश नाथ ने बताया कि 100 कुन्तल गेहूँ के सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं हैं। कहा कि किसी भी हाल में केन्द्र से कोई भी किसान वापस न जाने पाऐ। केन्द्र पर महिला, दिब्यांग एवं वृद्घ किसान के आने पर उसे तौल में वरियता दिया जाय। क्रय प्रभारी दिनेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि अगर किसी कृषक का पंजीकरण नहीं हैं तो उसे वापस न किया जाय। केन्द्र पर ही किसान का पंजीकरण एवं तौल कराया जाय। कहा कि 17 मार्च से 15 जून तक गेहूँ क्रय किया जाएगा। पीसीयू के डीएस शशि शेखर शुक्ला ने बताया कि जनपद बस्ती में कुल 62 गेहूँ क्रय केन्द्र बनाएं गये हैं। जिसमें खाद्य एवं रसद के 34, पीसीएफ के 17, पीसीयू के 6, एफसीआई के 4 तथा मंडी का 1 क्रय केन्द्र बनाया गया है। कहा कि फसल अभी पकी नहीं हैं, फिर भी किसानों से टेलीफोनिक वार्ता करके उनका पंजीकरण करते रहें।
इस अवसर पर क्रय केन्द्र प्रभारी सुभाष सिंह, विनोद कुमार कुशवाहा, केके शाही, एसपी सिंह, हरिनाथ, घनश्याम, मो० सईद, नेहा सिंह, कुलदीप शुक्ला, अनिल कुमार, विजय बहादुर, गोविन्द, विरेन्द्र प्रताप, नीतीश कुमार, तरूण मिश्रा सहित मंडल के सभी क्रय प्रभारी मौजूद रहें।