एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
बस्ती: एसओ महेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने 2 सरिया चोरों को किया गिरफतार
थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा NH 27 पर सरिया चोरी करने वालों दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया उनके पास से
चोरी का सरिया करीब 215 किलोग्राम जो ट्रैक्टर ट्राली पर लाद के ले जा रहे थे।पुलिस द्वारा पूछ पूछताछ के दौरान इन दोनो आरोपित सरिया चोर अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी हनुमानगंज (भूसुडी) थाना व रूधौली जितेंद्र चौधरी पुत्र गंगाराम चौधरी निवासी दासोत थाना मुंडेरवा को परसा जाफर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी महेश सिंह हडिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला हे0का0 गणेश कुमार सिंह हे0का0 सचिन कुमार हे0का0 राम भगत गिरफ्तारी में रहे शामिल