ई रिक्सा चलाने वाला युवक 17 दिनो से हुआ लापता।

👉 लापता युवक के परिवार लगा रहे अधिकारियो के चक्कर।

👉 परिवार के लोगो ने जताया हत्या की आशंका।

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर – आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के पैड पर जिला अध्यक्ष राम प्रसाद की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री /मा0 राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के सापेक्ष जिला अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि दिनांक 10 फरवरी ग्राम बैरमपुर कोतवाली थाना खलीलाबाद अंतर्गत हरिश्चंद्र पुत्र शिवदास ने बताया कि अमन पुत्र शिवदास जिसकी उम्र 19 वर्ष जो की ई – रिक्शा चालक था वह दिनांक 10 फरवरी को रिक्शा चलाने निकला था परंतु पूरी रात बीत जाने के बावजूद भी वह घर पर वापस नहीं आया। 11 फरवरी को अन्य लोगों के द्वारा सूचना दिए गया कि अमन का ई – रिक्शा घोरही गांव के पास सड़क के किनारे खड़ा है परिवार के लोगों द्वारा वहां पहुंचकर देखा कि ई-रिक्शा पर खून लगा हुआ था जिस पर ईट का राबिस डाला हुआ था तथा सर के उखड़े हुए बाल भी पड़े हुए थे, और आज तक अमन का कुछ पता नहीं लगा परिवार के लोगों ने खलीलाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी है मगर अभी तक पुलिस द्वारा कोई सन्तोष जनक कार्य नही कर सकी और अमन की बरामदगी पुलिस नहीं कर सकी है। इसमें प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है क्योंकि आज तक अमन को गायब हुए 17 दिन हो गया अभी भी परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है। इस संदर्भ में आज अमन के परिवार जन तथा आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एडीएम को लिखित ज्ञापन दिया ।आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासनिक कार्रवाई अगर निर्णायक नहीं हुआ तो आगे भारी आंदोलन होगा और सड़कों को जाम किया जाएगा। ज्ञापन देते समय बैरमपुर गांव के दर्जनों ग्राम वासी तथा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार तथा हरिश्चंद्र सूरज कुमार विधानसभा अध्यक्ष मेहदावल अजीत गौतम जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार विधानसभा अध्यक्ष धनघटा सूरज, गौतम, संतोष कुमार फिरोज अहमद ,संदीप कुमार बुद्धिराम, शेषनाथ, गुंजा, राम किशुन,विष्णु, सीताराम ,रामकेश चौधरी ,गोबिंद आदि लोग मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...