दो दिन से गायब युवक का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

संतकबीर नगर- मगहर कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मगहर चौकी स्थित नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक युवक सोमवार की दोपहर घर से पैसे लेकर मगहर कस्बे में महाजन को देने के लिए गया था। लेकिन हो दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लग पा रहा है। दो दिनों से उसका मोबाइल भी बंद है। परिवारजनों ने युवक की खोजबीन के बाद बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी गुलजार पुत्र अब्दुल कयूम कपड़ा सिलवाने का कारोबार करता है 3 फरवरी सोमवार की सुबह कामगारों का हिसाब करने के बाद घर से लगभग साढे बारह बजे नौ हजार नकदी लेकर मगहर कस्बे के ही एक महाजन को देने के लिए निकला था। लेकिन शाम तक घर नही लौटा परिवार के लोगों ने जब मोबाइल से बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच आफ था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को युवक के पिता अब्दुल कय्यूम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...