डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर लागत के निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की हुई समीक्षा, ससमय कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।

👉 विभागीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाएं स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ विचार कर विकास एवं जनहित से सम्बंधित निर्माण कार्यो का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें-डीएम।

संत कबीर नगर – आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में 50 लाख से उपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनको संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाए।
समीक्षा के दौरान पी0डब्लू0डी0, सिडको, राजकीय निर्माण निगम, यू0पी0पी0सी0एल0, सी0एन0डी0एस0, आवास विकास परिषद सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण कर गुणवत्ता की जांच कराते हुए सम्बंधित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नये कार्यो में टेण्डर आदि की प्रक्रिया की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि जनपद में भ्रमण के दौरान विभाग से सम्बंधित एवं विकासपरक निर्माण कार्यो को चिन्हित करते हुए तथा स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधिगणों से विचार विमर्श कर स्टीमेट एवं प्रस्ताव भेजे, जिससे अंतिम निर्णय लेते हुए स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास हेतु मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ मिल कर इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहां पर कौन से निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक एवं जनहित में होगा।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्वत, अधि0अभि0 पी0डव्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, ए0डी0एस0टी0ओ0 रवीन्द्र यादव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...