दल बदलू नेताओं से रहे सावधान -महेन्द्र श्रीवास्तव
बस्ती: कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया है कि संकट के दिनों में कांग्रेस के जो नेता पार्टी की मजबूती के लिये जमीनी स्तर पर निरन्तर सक्रिय हैं उन्हें पर्याप्त अवसर और सम्मान दिया जाय। दल बदलू को पार्टी में आते ही जिस प्रकार स महिमामण्डित करने और उन्हें बड़ा पद दे देने का सिलसिला चल रहा है वह घातक है, इससे निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में स्वाभाविक आक्रोश व्याप्त है।
कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले तीन दशक से उत्तर प्रदेश में पार्टी सत्ता से बाहर है इसके बावजूद लाखों की संख्या में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता अलख जगाये हुये हैं और पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। जैसे-जैसे पार्टी मजबूत हो रही है गैर दलोें के नेताओं को तेजी के साथ पार्टी में शामिल करने के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण पद भी दे दिया जा रहा है जो अच्छा संकेत नहीं है। कहा कि चंद दिन पहले तक जो गैर दलों के नेता कांग्रेस को कोस रहे थे आज वे संगठन में बडा पद लेकर मार्ग दर्शक बने हुये हैं। इस पर विचार करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि बस्ती में लम्बे समय से कार्यवाहक अध्यक्ष पद का दायित्व ज्ञानेन्द्र पाण्डेय संभाले हुये हैं। प्रदेश नेतृत्व या तो श्री पाण्डेय को अध्यक्ष घोषित कर दे या नया नेतृत्व सामने लाया जाया जाय।