कोचिंग से घर वापस जाते समय छात्र को डीसीएम ने मारी ठोकर, छात्र घायल !
बस्ती – बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे एक छात्र मंगल पाण्डेय पुत्र देवी पाण्डेय उम्र 16 वर्ष जो कोचिंग से अपनी बाइक से श्रृंगीनारी से अपने घर ग्राम मोहनापुर जा रहा था। श्रृंगीनारी से वापस जाते समय मिश्रौलिया परशुरामपुर के पास सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिसमें मंगल पाण्डेय को गंभीर चोट आई हैं। वहीं टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक वहां से फरार हो गया। मंगल पाण्डेय ने अपने भाई को फोन कर घटना से अवगत कराया। उसके भाई चंदन पाण्डेय ने दुर्घटना की सूचना तत्काल 108 पर देकर बुलाया। एंबुलेंस में मौजूद चालक हरिकेश एवं मनोज पाण्डेय ने तत्काल एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर लेकर गये। सिर में गंभीर चोट की वजह से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने मंगल पाण्डेय को श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस द्वारा श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या ले जाते हुए रास्ते में अचानक बेहोश हो गया और इसकी हालात बिगड़ने लगी। उसके बाद ईएमटी मनोज ने सूजबूझ दिखाते हुए 108 के ईआरसीपी हेल्प डेस्क पर कॉल करके डॉक्टर के सुझाव पर उपचार करते हुए श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या में भर्ती करा दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है और अभी खतरे से बाहर हैं।