कोचीन ट्रेन से गिरा युवक , उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत
बस्ती
रविवार को सुबह करीब आठ बजे मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ओडवारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 194 से लगभग 500 मीटर बस्ती की ओर किलोमीटर संख्या 561/19-20 के बीच अप ट्रेक पर रविवार की सुबह गम्भीर रूप से घायल अज्ञात युवक मिला है। ओडवारा रेलवे स्टेशन मास्टर से मिले मेमो की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट एसआई मन्नन प्रसाद ने जिला अस्पताल बस्ती भिंजवाया गया। जहाँ दवा उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई हैं। स्टेशन मास्टर ओड़वारा डी.के. ठाकुर ने बताया कि युवक गोरखपुर से लखनऊ की ओर अप ट्रेक पर जा रही 12511 कोच्चीन ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल पड़ा था। जिसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया गम्भीर रूप से (दोनो हाथ पैर व सिर में काफी चोटे) घायल यात्री को आरपीएफ एसआई मन्नन प्रसाद द्वारा जिला अस्पताल भिंजवाया गया। जहाँ उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के जेब से कुछ भी ऐसा नहीं मिला हैं, जिससे कि उसकी शिनाख्त हो सके। देखने से मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास की लग रही थी। वह काले रंग का लोवर और हुडी पहन रखा था। जिसके शव को मर्चरी में रखवा कर पता लगवाने का प्रयास किया जा रहा हैं।