छोटे बच्चो कें बिवाद को लेकर हुआ मार-पीट, 6 लोग हुए घायल

👉 यादव जाति के लोगों ने हरिजन जाति को मारकर किया घायल।

👉 मेहदावल पुलिस पीड़ित पक्ष का नहीं कर रही है मुकदमा दर्ज।

ब्यूरो रिपोर्ट कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर – आज दिनांक 3 मार्च 2025 को रामचंद्र पुत्र बनारसी साकिन गगनई राव थाना मेहदावल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम को एक लिखित ज्ञापन दिया और रामचंद्र ने बताया कि 1 मार्च दिन शनिवार को सायं 7:00 बजे छोटे बच्चों के आपसी विवाद को लेकर प्रार्थी के गांव के ही शिवनाथ पुत्र नगीना को गजानन यादव पुत्र मुन्नन, दीवान चंद्र उर्फ राजकुमार ,नितेश, विवेक पुत्रगण लवकुश (लौहर), अभिषेक, आशीर्वाद पुत्रगण पारस व अमरपाल पुत्र संतराम अभय पुत्र कन्हैयालाल, आकाश पुत्र केसरी नंदन, अमित यादव पुत्र गणेश यादव निवासी मौज गगनई राव आपस में एक मत होकर मां बहन आदि की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लात, मुक्का एवं लाठी डंडा से मरने लगे, बीच बचाव करने आए प्रार्थी तो उक्त लोग सभी लोगों ने यह कहकर कि साले चमार की जाती होकर बचाने आए हो मार मार कर तुम्हारी चमरई छुड़ा देंगे, इतना कहकर मारने लगे, इस घटना को देखकर संदीप अजय रविंद्र भोलू आए तो उन लोगों को भी लाठी डंडा तथा सरिया से मारा गया जिससे वे लोग बुरी तरह से घायल हो गए तथा जान से मारने की धमकी भी देने लगे इस घटना की सूचना मेहदावल थाने पर दिया गया किंतु पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट नहीं लिखी गई बल्कि दूसरे पक्ष से ही इन लोगों पर उल्टा मुकदमा दर्ज किया गया

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...