बुद्घवार को रेलवे मालगोदाम पर अपनी मॉगों को लेकर ट्रक ऑपरेटर संघ करेगा चक्का जाम
डीएम व एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर व्यापारियों से वार्ताकर निदान की किया मॉग
बस्ती-ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अभिन्दन को माल भाड़ा बढाएं जाने हेतु एक प्रार्थना-पत्र मंगलवार को दिया गया । इस संबंध में एसोशिएशन द्वारा वर्ष 2020 में किये चक्का जाम का जिक्र कर ध्यान आकर्षित किया गया हैं। उस दौरान एसोशिएशन व व्यापारियों के बीच 13 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाए जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन व्यापारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया गया। जिससे आज भी ट्रक एसोशिएशन को वर्ष 2001 के दर से ही माल भाड़ा मिल रहा हैं। जिले के दोनों आलाधिकारियों से अपील किया हैं कि व्यापारियों से वार्ता कराकर माल भाड़ा को बढाया जाय। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 12 फरवरी से ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोशिएशन हड़ताल कर चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेंदारी शासन प्रशासन व व्यापारियों की होगी। जिसकी जानकारी एसोशिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह बघेल द्वारा दी गई है।