एक्सीडेंट हुए घायल का अस्पताल में दवा कराने गये परिजनों और डॉक्टर के बीच हुई मार पीट

डॉक्टर ने परिजनों द्वारा गाली गलौज तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का थाने में दी प्राथमिकी

शौचालय में छिपकर डॉक्टर ने बचाई अपनी जान

रिपोर्ट- रवि चन्द्र निषाद

गोरखपुर

सहजनवा थाना क्षेत्र के गीडा चौराहे के पास सुनील विश्वकर्मा नामक व्यक्ति बाइक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसमें उसकी हालत गंभीर हो गई!
गम्भीर हालत में घायल को सुनील विश्वकर्मा के पुत्र और उनके साथ के कई लोगों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा लाया गया ,जहां पर प्राथमिक उपचार हुआ! प्राथमिक उपचार के दौरान घायल के परिजनों व समर्थकों के द्वारा इमरजेंसी में देख रहे डॉक्टर के बीच इलाज को लेकर आपसी कहां सुनी हुई! घर वालों का कहना है कि बहुत विलंब तक खोजने के बाद डॉक्टर मिले। उसके बाद लापरवाही से प्राथमिक उपचार किया!
वही इमरजेंसी में इलाज कर रहा है डॉक्टर का कहना है कि उपचार के दौरान सुनील विश्वकर्मा जिनका एक्सीडेंट हुआ है उनके साथ आए सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किए , गाली गलौज भी दी ,
डॉक्टर किसी तरह भाग कर सहजनवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक शौचालय (लैट्रिंग रूम) में छिप गये। डॉक्टर ने शौचालय रूम के अंदर से सहजनवा थाना पर कॉल करके पुलिस को बुलाया,
मौके पर सहजनवा थाना की पुलिस पहुंची और डॉक्टर को बचाकर सहजनवा थाने पर ले आए।
खबर लिखे जाने तक डॉक्टर द्वारा मारपीट व सरकारी काम मे बाधा डालने का थाने में एप्लीकेशन दिया जा चुका है , वहीं पुलिस द्वारा धमकी देने वाले प्रिंस नामक व्यक्ति को सहजनवा थाने पर पड़कर लाया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...