ब्लाँक प्रमुख व बीडिओं ने किया घरौनी का वितरण !
नशामुक्ति एवं स्वच्छता की दोनों ने दिलाई शपथ !
बस्ती – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वामित्व योजना के तहत किये गये लाइब प्रसारण संदेश को ब्लाँक सभागार साऊंघाट में सुना गया। ब्लॉंक साऊंघाट के राजस्व कर्मचारियो द्वारा तैयार किये गये घरौनीयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोगों को नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार व बीडिओं मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा घरौनी को लेकर पहले प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। उसके बाद हल्का लेखपाल जियालाल, पूजा यादव, पुष्पेन्द्र यादव, रामजी, रणवीर, रीता चौधरी, अखिलेश वर्मा, शिवपाल यादव, दिलदार, श्याम मिलन के सहयोग से लोगों को घरौनी के कागजात दिये गये। ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से सभी को लाभ प्राप्त हो रहा हैं। अब लोग इस पेपर के माध्यम से गृहलोन लेकर अपना कोई भी व्यवसाय आदि कर सकते हैं। बीडिओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक सभागार के साथ ही साथ विकास खंड के सभी 87 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर घरौदी का वितरण किया गया हैं। जिसमें हल्का लेखपाल, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक,पंचायत सहायक लगे हुए हैं।
खरौदी वितरण में मुख्यरूप से यशपाल सिंह यादव, रामवृक्ष कन्नौजिया, विनय यादव, पंकेश चौधरी, रीता चौधरी, अखिलेश वर्मा, शिवपाल यादव, राशिद खान, सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा हैं।