*ब्लाँक कार्यालय साऊंघाट का डीडीओ ने किया निरीक्षण*
*साफ सफाई एवं मरम्मत कराने का दिया दिशानिर्देश*
*बस्ती* विकास क्षेत्र साऊंघाट के ब्लाँक कार्यालय का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अजय कुमार सिंह द्वारा शनिवार के दोपहर बाद किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीओं ने मनरेगा पटल, आवास पटल, स्थापना पटल, एनआरएलएम, एसबीएम, लेखा पटल, ब्लॉंक सभागार एवं सौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई-ऑफिस की स्थापना करने का निर्देश दिया हैं। एडीओ पंचायत नंदलाल राम एवं एडीओ आईएसबी अशोक कुमार यादव से विकास एवं जाँच संबंधित जानकारी लिया गया। ब्लाँक कार्यालय के कर्मचारी सुशील कुमार, राशिद खान, कुंवर पुष्पेन्द्र पुष्पाकर एवं लेखाकार सुनील कुमार शर्मा से एक एक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया गया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सौरभ मौर्या से मनरेगा संबंधित जानकारी लेते हुए और बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओं मनोज कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया हैं कि जो भी निर्माण कार्य की मरम्मत करवाना हैं, उसे अतिशिघ्र पुरा करें। ब्लाँक में स्थित सौचालय एवं प्रांगढ़ की साफ साफाई नियमित होने का निर्देश दिया है। ब्लाँक में लगे वाई-फाई एवं आरओ के पानी का संचालन ठीक से करवाया जाय।