बिना सूचना दिए चला बाबा का बुलडोजर
गोरखपुर-NH i के द्वारा विगत 13 वर्षों से जीवन यापन कर रहा है व्यापारियों का मकान व दुकान नेशनल हाईवे के द्वारा तोड़ी गई तेंदुआ टोल प्लाजा के बगल में सर्विस लेन के सेट अपने परिवार के जीवन यापन के लिए छोटे दुकानदार ढाबा तथा पंचर सालों आदि दुकान खोलकर जीवन यापन करते हैं परंतु नेशनल हाईवे के मनमानी के कारण आज दिनांक 20 3 2025 को जो जबरदस्ती से सभी बुलडोजर से सभी दुकान ध्वस्त कर दी गई हैं किसानों ने उप जिला अधिकारी महोदय और परियोजना उप जिलाधिकारी श्री रविंद्र साहब तथा ग्राम प्रधान नेकपाल तथा सम्मानित क्षेत्र किसानो एवं उप प्रबंधक गैमन इंडिया लिमिटेड के बीच दिनांक 12, 2 ,2012 को बैठक के माध्यम से समझौता हुआ था परंतु उसे समझौते को नेशनल हाईवे की कर्मचारियों ने नहीं माना उसको बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया किसानों ने बताया कि इस प्रकार से हम लोगों का दोहन हो रहा है हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे अगर हम लोगों की जमीन वापस नहीं मिली तो उग्र प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन करने वालों में पवन कुमार अभय मूरती देवी प्रेमचंद गुप्ता देवव्रत यादव सुनील यादवऔर नेता समाजवादी पार्टी रामनाथ यादव ने अगुवाई की एसडीएम सहजनवा को ज्ञापन के रूप में अवगत कराया