भूसे के नीचे बैठा मिला रसल वाइपर सॉप, लगी लोगों की भीड़
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के इटौवा गांव में वृहस्पतिवार को गणपत के घर के बाहर रखे गये भूसे के नीचे एक रसल वाइपर सांप बैठा हुआ था। गणपत का बेटा रामनरेश भूसा निकालने के लिए पहुंचा तो सांप देखकर जोर से चिल्लाते हुए दूर भाग खड़ा हुआ। सांप निकलने की खबर सुनते ही धीरे-धीरे ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बेटा राम नरेश ने फोन के माध्यम से सर्पमित्र घनश्याम बाबा को पास फोन कर वुलाया गया। सूचना पर पहुंचे घनश्याम बाबा ने भूसे में छिपे रसल वाइपर सांप को पकड़ कर बाहर लाया गया। सर्पमित्र घनश्याम बाबा ने कहा कि ये बहुत ही जहरीला सर्प होता है। अगर किसी को काट लिया और समय से इलाज नहीं हुआ तो उसकी मृत्यु हो सकती है। सर्पमित्र द्वारा रसल वाइपर सांप को बोरे में भर कर लें जाया गया हैं।