*भीषण सड़क हादसे में दरोगा की मौत सिपाही गंभीर रूप से घायल !
हर्रैया बभनान मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा !
बस्ती-*हर्रैया थाना क्षेत्र के बभनान मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंफर में घुस गई। इस हादसे में एसआई हरिनारायण मिश्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आरक्षी राजकुमार दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये। ये हादसा रामकुमार विक्रम सिंह कॉलेज के सामने हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान देवरिया जिले के पिपरा रामघर गॉव निवासी हरिनारायण मिश्र के रूप में हुई हैं। ये वर्तमान में बस्ती जिले के पैकोलिया थाने में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। इधर जिले के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।