*भव्य रूप से सूर्या एकेडमी में मनाया गया गुडलक और फेयरवेल पार्टी*

 

*गुडलक और फेयरवेल पार्टी मे छात्र / छात्राओं ने अपना हुनर दिखाकर मोह लिया सबका मन*

 

*छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को तिलक लगाते हुए खिलाई मिठाई*

 

*एकेडमी के एमडी ने छात्र छात्राओं को दी अग्रिम भविष्य की शुभकामना*       

 

         *ब्युरो रिपोर्ट कैलाश पति मौर्य* 

 *आज का भारत लाइव* 

*संतकबीर नगर* -आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में गुडलक और फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ।

गुडलक और फेयरवेल पार्टी में एकेडमी के एमडी *डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी* , एक्जक्यूटिव डायरेक्टर *श्रीमती सविता चतुर्वेदी* , विशिष्ट अतिथियों में शामिल पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर और उत्तरप्रदेश वालीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्व0 पण्डित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया। आपको बता दें कि सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में सूर्या एकेडमी में आयोजित गुडलक और फेयरवेल पार्टी में कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने दसवीं और कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्रों को सम्मान देकर हंसी खुशी विदा किया। बतातें चले कि सूर्या एकेडमी में आयोजित गुडलक और फेयरवेल पार्टी की शुरुआत करते हुए एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी ने 10वीं और 12 वीं के बच्चों को सम्मानित करते हुए जहां सभी को तिलक लगाया वहीं सभी छात्र छात्राओं को अंगवस्त्र, पेन प्रदान करते हुए सभी पर पुष्पवर्षा भी किया। गुडलक और फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र छात्राओं ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करते हुए अपने अतिथियों का मनमोहन लिया इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसको लेकर तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गुज उठा । छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रस्तुति को देख जहां सभी ने जमकर ताली बजाई वहीं एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ट्रेनर शुभम को को सम्मानित करते हुए उसे बुके आदि प्रदान किया। छात्र-छात्राओं के माथे पर एकेडमी की एक्जक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने तिलक लगाते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहां की बच्चे 12वी उतीर्ण करने के पश्चात कही भी रहे ये बच्चे हमारे विद्यालय तथा देश का नाम सदैव रोशन करेंगे । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आज विद्यालय में गुडलक और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है कल विद्यालय में भब्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी अभिभावकों शुभचिंतक को छात्र-छात्राओं सहित अपने चाहने वालों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...