भब्य जलसे के बीच आज होगी दस्तार-ए-बंदी
बस्ती-विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत पुरैना के दारूल उलूम अहले सुन्नत सिराजुल उलूम मदरसे में भब्य जलसे के बीच हिफ्ज के छात्रों का दस्तार-ए-बंदी का आयोजन किया गया हैं। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद राम प्रसाद चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी रहेंगें। सरपरस्ती हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसेन के हाथों दस्तार-ए-बंदी किया जाएगा। जलसे की सदारत प्रधानाचार्य नियाज अहमद फैजी के देखरेख में सम्पन्न होगा।
उक्त की जानकारी प्रबंधक मोहम्मद याकूब द्वारा दी गई हैं।