भाजपा संगठन पर्व अभियान में सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक गठन का हुआ आयोजन!!
बस्ती- विकास खंड साऊंघाट के ब्लॉंक सभागार में संगठन पर्व मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल रहें। संगठन पर्व में बुथ अध्यक्ष एवं बुथ की समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए कहा कि बुथ स्तर की नई कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें सक्रिय एवं संगठनात्मक दृष्टिकोण से सदस्यों को लिया जाएगा। अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि बुथ लेवल की समितियों की सूची बनाने में आप सब तेजी लावें। जिससे कि अतिशिघ्र ही समितियों को सृजित किया जा सकें। इसमें सक्रिय सदस्यों को ही शामिल किया जाएगा। जिससे ग्राम स्तर से एक सशक्त बुथ समिति का निर्माण किया जा सकें। मंडल उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश ऊर्फ लल्लू शुक्ल तथा अवनीश कुमार सिंह को विशेष जिम्मेंदारी प्रदान की गई हैं।
इस अवसर पर अजय पाण्डेय, रामप्रकाश शुक्ल, भोला गुप्ता, इन्द्रेश मिश्र, विनय यादव, इन्द्रजीत चौहान सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोग मौजूद रहें।