बीरू चढ़ा मोबाइल टावर पर, बसंती के मनाने पर उतरा नीचे
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र केउवा जप्ती गांव के मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल टावर लगा हुआ हैं। जिस पर मंगलवार को गांव का ही एक 48 वर्षीय व्यक्ति वंश बहादुर पुत्र शिवमूरत देर शाम सवा छः बजे अचानक टावर पर चढ़ गया। अभी लोग कुछ समझ पाते कि वह टावर के टॉप पर जाकर बैठ गया गया। गॉव के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंचे सिपाही रणजीत यादव व अभिमन्यु द्वारा काफी मानमनौवल व प्रयास किया गया, लेकिन वह नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ। इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 द्वारा थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी को दिया गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर इस व्यक्ति को पत्नी को बुलवाया गया। पति टावर पर चढ़ा है कि सूचना पाते ही पत्नी सूर्यमती टावर के नीचे पहुँच गई। पत्नी की आवाज सुनकर व पत्नी के काफी समझाने बुझाने के बाद वह किसी तरह से नीचे उतरा। इसके नीचे उतरते ही मौजूद थानाध्यक्ष, डायल 112, पत्नी व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं। जैसा कि टावर के चारों तरफ कोई बाउंड्रीवाल नहीं है। जिससे कि वह टावर पर चढ़ गया।