गॉव में एक पागल कुत्ते के डर से पुरी रात्रि सहमें रहे ग्रामीण !
दो लोगों के साथ एक बकरी को कांट कर किया लहुलुहान!
बस्ती- बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाँव गांव में बीते गुरूवार की रात्रि में एक पागल कुत्ते ने पुरे गॉव में आतंक का पर्याव बना रहा। पागल कुत्ते ने दो व्यक्तियों सहित एक बकरी को काटकर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। डर के साए में रात भर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर कुत्ते से अपनी जान बचाते रहे।
थाना क्षेत्र के जिभियांव गांव में गुरुवार गुरूवार की रात लगभग बारह बजे गॉव के कलामुल्लाह नित्य क्रिया की शंका पर जैसे ही घर से बाहर निकले अचानक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उनका मुंह नोच कर लहुलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। उसके बाद कुत्ता भागते हुए जव्वाद के एक बकरी का कान काट लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते कुत्ता भागते हुए पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और वहां पर जैसे ही हदीसुन निशा घर से बाहर निकली तो उनका भी मुंह नोच लिया और बाएं पैर की सबसे छोटी उंगली काट ले गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाकर इलाज करवाया गया। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर रात भर उसको खोजते रहे लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका।
इस संबंध में गॉव के प्रधान प्रतिनिधि जिभियांव सदरूद्दीन ने बताया कि पागल कुत्ते की काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार करवा दिया गया है।