आज भी किसान खाद के लिए हो रहें हैं परेशान !
मंडी में न तो डीएपी हैं और न ही बीस-बीस-जीरो-तेरह !
किसान ईफ्कों किसान सेवा केन्द्र मंडी का चक्कर लगाने को हैं विवश !
बस्ती- राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली बस्ती के प्रांगढ़ में स्थित ईफ्कों किसान सेवा केन्द्र पर विगत सोमवार से ईफ्को डीएपी एवं बीस-बीस-जीरो-तेरह नामक खाद नहीं हैं। जहाँ पर गुरूवार को किसान डीएपी खाद पाने के लिए आते जाते रहें। प्रशासन द्वारा जिले व मंडल की समितियों पर ग्रोमोर कम्पनी की भारत डीएपी नामक खाद की आपूर्ति अधिक की जा रहीं हैं। पर, जिले के किसानों का मुख्य खाद सेंटर मंडी हैं। जहाँ से पुरे जिले के साथ ही जनपद बार्डर के भी किसान मंडी पहुँच कर आसानी से खाद ले लेते हैं। मंडी में ईफ्कों एवं 20-20-00-13 नामक दोनों खाद नहीं है। जिससे यहॉ पहुँच रहें किसान खाद न मिलने से खाद सचिव व प्रशासन को बुरा भला बोलकर चले जा रहें हैं।
मंडी में खाद लेने पहुँचे किसान शशिनाथ पाण्डेय, हेमन्त कुमार पाण्डेय, साजिदा खातून, रसूलन, ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि क़िसानों का ये पीक सीजन चल रहा हैं। इस समय किसान गेहूँ, सरसो, मटर, चना, अरहर, आलू आदि की बुवाई जोरों पर हैं। इस समय किसानों डीएपी खाद की अति आवश्यकता हैं।
ईफ्कों मंडी के सचिव श्याम दीपक ने कहा कि सोमवार से खाद नहीं हैं। कहा कि यूरिया व पोटास कुछ बोरी बचा हैं। जिसे किसान लेकर जा रहें हैं। कहा कि इस वक्त ईफ्कों डीएपी खाद की मॉग पहले की अपेक्षा बढ़ गई हैं।