बस्ती में खाद के लिए किसानों में फिर मचा हाहाकार !!
स्वीकृत नंबर न मिलने से खाद का नहीं हो पाया वितरण!!
बस्ती- डीएपी खाद के लिए एक बार फिर किसानों में हाहाकार मचा हुआ हैं। क्षेत्र के किसी भी बी-पैक्स समिति पर डीएपी खाद नहीं हैं। अगर हैं भी तो ,,ग्रोमोर कम्पनी की भारत डीएपी,, नामक खाद उपलब्ध हैं। बी-पैक्स सरैया व बसडीला में किसानों को जब पता चला कि डीएपी आ गई है, तो शुक्रवार की सुबह ही किसान की भीड़ सीमतियो पर पहुँचने लगी। जहाँ पर देंखते ही देखते किसानों की काफी भीड़ जमजमा हो गई। किसान शंकर यादव, रामनिरंजन चौधरी, जित्तू चौधरी, प्रकाश, अमन, विशाल, गुंजु चौधरी, अरूण कुमार, रोशनलाल, राजा अली सहित किसानों ने कहा कि क्षेत्र की समितियो पर डीएपी नामक खाद नहीं मिल रही है। सुबह पता चला कि सरेैया व बसडीला में डीएपी खाद मिलेगी। तो जो जैसे ही सुना वो सीधे समिति पर पहुँच गया। समिति पर पहुँचने के वाद पता चला कि डीएपी खाद गोदाम में रखी गई हैं, पर ईफ्कों की डीएपी नही हैं। जिस पर खाद सचिव कुलदीप शुक्ला व दिनेश उपाध्याय ने बतलाया कि सरकार द्वारा ग्रोमोर कंम्पनी की भारत डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई है। पर इस खाद के वितरण के लिए विभाग द्वारा अभी तक एकनॉलेजमेंट नंबर एलाट नहीं किया गया हैं।काफी दूर दूर से यहाँ पर किसान खाद के लिए आने को विवश है। आने के बाद भी एक्नॉलेजमेंट नंबर के अभाव में दोपहर बाद तक भी खाद का बितरण नहीं हो पाया था। किसानों ने कहा कि जब खेत की नमी चली जाएंगी, तभी हम सभी खाद मिल पाएंगी। कहा कि जब भी फसल की बुआई का समय आता है, तब तब हम किसानों को खाद के लिए इधर उधर दर-दर का ठोकर एवं भटकना पड़ता हैं।