बस्ती मंडी में आज भी डीएपी खाद के लिए किसानों की लगी लम्बी लाइन !!
बस्ती- राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली बस्ती, बी-पैक्स महसिन, सरैया व बसडीला में रविवार को भी डीएपी खाद के लम्बी लम्बी भीड़ किसानो की लगी रहीं। अधिकतर किसान डीएपी खाद के लिए लाइन लगाएं थे। पर जब खिड़की पर जब पहुँचे तो पता चला कि बी पैक्स सरैया, बसडीला, दसिया व महसिन में डीएपी के स्थान पर ग्रोमोर कंपनी की भारत डीएपी नामक खाद का वितरण किया जा रहा था। जबकि प्रधामंत्री किसान समृद्धि सेवा केन्द्र मंडी में ईफ्कों डीएपी का वितरण किया जा रहा था। मंडी सचिव श्याम दीपक ने कहा कि शनिवार के वितरण के बाद मात्र एक सौ बोरा डीएपी खाद बचा था। जिसके लिए रविवार की सुबह से ही 160 किसानों की लाइन लग गई थी। दसिया के सचिव अमरेश पाण्डेय ने बताया कि बी-पैक्स दसिया का गोदाम जर्जर हो गया। जिससे दसिया की खाद का वितरण बसडीला बी-पैक्स के गोदाम से किया जा रहा हैं। खाद सचिव श्याम दीपक, दिनेश उपाध्याय, कुलदीप शुक्ला व अमरेश पाण्डेय ने कहा हैं कि खाद के लिए आज पुनः डिमाण्ड गई है।
क्षेत्र के किसान आज्ञाराम चौधरी, ओमप्रकाश चौहान, श्रीनरायन, रामाज्ञा, बजरंगी, लखनौरा, अनिल चौधरी, राजेश कुमार, प्रेमचन्द, इश्तियाक, शाहिद अली, इन्द्रमणि सिंह, मनीराम, रामआसरे, शीला, शाबरून निशां, फिरोज अहमद ने कहा कि अगले दस दिनों तक किसानों को सभी खादों की आवश्यकता हैं। कहा कि इन खाद से हम किसान गेहूँ, सरसो, आलू, मटर आदि की बुवाई में प्रयोग किया जाएगा।